यूपी पंचायत चुनाव: आज से पहले चरण के 18 जिलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानिए जरूरी नियम

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है. पहले चरण में 18 जिलों में पंचायत चुनाव के लिए 3 अप्रैल यानी आज से नामांकन दाखिल किए जाएंगे. 18 जिलों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल करेंगे. इन जिलों में शनिवार और रविवार यानी दो दिन में ही नामांकन दाखिल करना होगा. इन 18 जिलों के सभी विकास खंड मुख्यालयों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं.

इन जिलों में शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश में पंचायत के चुनाव कुल 4 चरणों में होंगे. पहले चरण में 18 जिलों में 15 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. जिन जिलों में पहले चरण में मतदान होना है. उनमें सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, जौनपुर और भदोही शामिल हैं. इन मतदान वाले जिलों में नामांकन 3 और 4 अप्रैल को होगा.

कोरोना को देखते हुए गाइडलाइन जारी

कोरोना वायरस संक्रमण के बीच यूपी में पंचायत के चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना संक्रमण से बचाव की हिदायत देते हुए कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत, कोई कोविड संक्रमित रोगी या उसके साथ रह रहा व्यक्ति चुनाव लड़ना चाहता है तो उसे नामांकन पत्र अपने प्रस्तावक या किसी अन्य प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा रिटर्निंग आफिसर को प्रस्तुत करना होगा. लेकिन वह व्यक्ति खुद रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नहीं जाएगा. नामांकन दाखिल करने वाले व्यक्तियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है. नामांकन भरने वक्त केवल उम्मीदवार और  उसके साथ एक अन्य व्यक्ति को ही रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखना होगा. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here