मुजफ्फरनगर। ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। देश भर में खुशी का माहौल है। टीम इंडिया ने चार विकेट से ये मुकाबला जीता और तीसरी बार खिताब जीतते हुए इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बनी।
शिवचौक पर क्रिकेट प्रेमियों ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने भारतीय टीम की जीत पर वीडियो जारी कर बधाई दी। वह देर रात शिवचौक पर पहुंचे और लोगों के साथ जश्न मनाया।
भारतीय टीम की बल्लेबाजी का क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर लुत्फ उठाया। हर शाट पर उनका दिल धड़कता रहा। वहीं भारतीय बल्लेबाजों के आउट होने पर धड़कने बढ गई। जैसे-जैसे मैच परिणाम की ओर से पहुंचा, युवाओं की धड़कने भी तेज होती गई। अंतिम आठ ओवर में रन और बाल के अंतर का क्रिकेट प्रेमी हिसाब लगाते रहे।