राज ठाकरे ने नदियों के पानी को बताया प्रदूषित तो बीजेपी नेता ने दिया ये जवाब

राज ठाकरे के गंगा और गोदावरी नदी की सफाई के लिए उठाए गए सवाल पर भाजपा नेता ने पलटवार किया है. महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने (मनसे) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना नेता को जवाब देते हुए कहा कि ठाकरे को अपनी राय रखने का अधिकार बिल्कुल है.

मगर वो उन लाखों लोगों की आस्था और इच्छा को लेकर बुरा बोलने का अधिकार नहीं रखते हैं. जो भी चाहे वो नदी में डुबकी लगा सकते हैं. बीजेपी नेता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह सच है कि गोदावरी नदी का पानी इस समय में प्रदूषित है. क्योंकि कारखानों का गंदा पानी इसमें छोड़ा जाता है.

हम 1200 एमएलडी की क्षमता वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगा रहे हैं. बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने कहा कि शास्त्रों के आधार पर महाकुंभ जैसे विशाल समागम का आयोजन किया गया और इसका वैज्ञानिक कारण भी है. उन्होंने कहा कि यह लाखों लोगों की आस्था है. इसी आस्था की वजह से इतनी संख्या में लोग संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा कि नासिक में 2027 में कुंभ मेले का आयोजन किया जाएगा.

राज ठाकरे बोले देश की कोई नदी साफ नहीं

राज ठाकरे ने गंगा नदी की सफाई पर कई सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि देश की कोई भी नदी मौजूदा समय में साफ नहीं है. ठाकरे ने मनसे की स्थापना के 19 साल पूरे होने के मौके पर एक कार्यक्रम के दौरान ऐसा कहा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के नेता बाला नंदगांवकर महाकुंभ से पवित्र जल लेकर आए थे, लेकिन उन्होंने इसे पी नहीं पाए. उन्होंने गंगाजल को पीने से साफ मना कर दिया.

मैंने गंगा नदी की स्थिति के बारे में सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी देखे हैं. राज ठाकरे ने कहा कि मैंने ऐसे लोगों को भी देखा है जो नदी में अपना शरीर खुजला रहे थे और उसी समय स्नान भी कर रहे थे. उन्होंने दावा किया कि कोई भी नदी साफ नहीं है. ठाकरे ने कहा कि जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तब से ही मैं यह दावा सुनता आ रहा हूं कि गंगा जल्द ही साफ हो जाएगी. अब इस मिथक से बाहर आने का समय आ गया है. ठाकरे ने पूछा की कि यदि लाखों लोग गोदावरी नदी में पवित्र डुबकी लगाएंगे तो क्या कोई उसका पानी पीना चाहेगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here