कश्मीर में रमज़ान के बीच ‘अश्लील’ फैशन शो पर विवाद, उमर अब्दुल्ला भी भड़के

रमजान का पाक महीना चल रहा है. इसी बीच उत्तरी कश्मीर के फेमस स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में ‘अश्लील’ फैशन शो के आयोजन किया गया, जिसको लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया. इस फैशन शो को लेकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी सख्त रुख अपनाया.

उन्होंने कहा कि मैंने जो तस्वीरें देखी हैं, उनमें स्थानीय लोगों की संवेदनशीलता को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है. खासतौर पर जब इस समय रमजान का पाक महीना चल रहा है. उन्होंने कहा कि मैं लगातार स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हूं. मैंने अगले 24 घंटों के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है. इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

https://twitter.com/CM_JnK/status/1898732257755730091

एले इंडिया ने हटाया वीडियो

एले इंडिया की ओर से आयोजित किए गए गुलमर्ग में कम कपड़े पहनने और शराब पीने से जुड़े फैशन शो का एक विवादास्पद रील अपने इंस्टाग्राम से हटा लिया है. लक्जरी ब्रांड की 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में शिवन और नरेश ने खुले आसमान के नीचे आयोजित शो ने स्थानीय लोगों को विशेष रूप से नाराज कर दिया है, क्योंकि यह ऐसे समय में हुआ जब बहुसंख्यक मुस्लिम समुदाय रमजान के पवित्र महीने का पालन कर रहा है.

https://twitter.com/MirwaizKashmir/status/1898717167899508921

ये है बेहद शर्मनाक

ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक सयह ने कहा कि बेहद शर्मनाक है, रमज़ान के पवित्र महीने में गुलमर्ग में एक अश्लील फ़ैशन शो आयोजित किया गया. इसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे लोगों में बहुत गुस्सा है.

सूफी, संत संस्कृति और लोगों के गहरे धार्मिक दृष्टिकोण के लिए जानी जाने वाली घाटी में इसे कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है? इसमें शामिल लोगों को तुरंत इस पर जवाब देना चाहिए. पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर इस तरह की अश्लीलता कश्मीर में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

https://twitter.com/AdityaRajKaul/status/1898785233949835339

‘सेमी न्यूड’ कपड़ों में हुआ फैशन शो

गुलमर्ग में एक फैशन शो का आयोजन किया, जहां महिलाएं और पुरुष सेमी न्यूड कपड़ों में रैंप वॉक करते हुए नजर आए. इस फैशन शो का आयोजन Elle इंडिया की तरफ से किया गया था. किसी ने गर्म कपड़ों के लुक में फैशन शो में हिस्सा लिया तो कुछ महिलाएं साड़ी, शॉल और स्कार्फ को पहने हुए दिखाई दीं.

इस फैशन शो का आयोजन आउटडोर फैशन शो डिजाइनर शिवन और नरेशन ने की. अब इस फैशन शो से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसको लेकर बहुत सी आपत्तियां उठाई जा रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here