औरंगजेब की कब्र को ढहा दिया जाए, लेकिन… महाराष्ट्र सीएम का बड़ा बयान

समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी की ओर से मुगल बादशाह औरंगजेब को महान बताए जाने के बाद से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि हम सभी लोगों को लगता है कि छत्रपति संभाजी नगर (पूर्व में औरंगाबाद) से मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को ढहा दिया जाए. हालांकि ऐसा करना केवल कानून का पालन करने के बाद ही संभव है.

सीएम फडणवीस का कहना है कि औरंगजेब की कब्र भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के तहत एक संरक्षित स्मारक है. कांग्रेस के कार्यकाल में औरंगजेब की कब्र को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का संरक्षण दिया गया. छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित औरंगजेब की कब्र को ढहाने की मांग बीजेपी के सतारा सांसद उदयनराजे भोसले ने की थी, जिसका जवाब फडणवीस ने दिया है.

मुख्यमंत्री ने सिख धर्म की स्थापना करने वाले दस गुरुओं में से नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित ‘गुरमत समागम’ से इतर कहा, ‘हम सभी एक ही बात मानते हैं, लेकिन कानून के तहत कुछ किया जाना चाहिए.’

सीएम योगी ने सपा पर बोला था हमला

समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र विधायक अबू आसिम आजमी को औरंगजेब की प्रशंसा करने के लिए पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया. औरंगजेब की कब्र कथित तौर पर उस समय से महाराष्ट्र में एक राजनीतिक मुद्दा बनी हुई है, जब से विक्की कौशल अभिनीत फिल्म छावा रिलीज हुई है, जिसमें मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज को पकड़ने और उनकी हत्या को दर्शाया गया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अबू आजमी के बयान को लेकर सपा पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि उस कमबख्त को पार्टी से निकालो. अगर न हो पाए तो यूपी भेज दो, ठीक कर देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here