दुनियाभर में ‘एक्स’ का सर्वर डाउन, आधे घंटे से ज्यादा समय तक परेशान हुए यूजर्स

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ का सर्वर सोमवार दोपहर दुनियाभर में डाउन हो गया। तकनीकी कारणों से दुनियाभर में कई उपयोगकर्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही ‘एक्स’ की सेवाएं फिर से बहाल हो गईं।

डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, दोपहर करीब तीन बजे के आसपास यूजर्स ने ‘एक्स’ की सेवाओं का लाभ न उठा पाने की शिकायत की। दोपहर 3.22 बजे सबसे ज्यादा यूजर्स ने ‘एक्स’ के सर्वर डाउन होने की शिकायम दर्ज कराई। वेब पर 54 फीसदी और एप पर 42 फीसदी शिकायतें रिपोर्ट की गईं। हालांकि, अब ‘एक्स’ सेवाएं सामान्य हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here