यूपी के हापुड़ स्थित धौलाना औद्योगिक क्षेत्र यूपीएसआईडीसी के फेज वन में संचालित कृष्णा आर्गेनिकस फैक्टरी में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ। बॉयलर में अधिक प्रेशर और तापमान के कारण लीकेज हो गई। इस हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को तत्काल कंपनी से यूपीएसआईडीसी स्थित एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर घायलों को हायर सेंटर रैफर किया गया है।
मजदूरों में मची भगदड़
कर्मचारियों के अनुसार यूपीएसआईडीसी चौकी अंतर्गत फेज वन, 99, 100 में संचालित कृष्णा आर्गेनिक में काम करने के दौरान बॉयलर का वाल्व लीक हो गया। जिसके चलते प्रेशर से निकलने वाले पानी और गैस के दबाव के चलते मजदूरों में भगदड़ मच गई। मजदूरों के अनुसार वाल्व लीक होने से स्थिति अनियंत्रित हो गई और मजदूर घबराकर जैसे ही बॉयलर के प्लेटफार्म से कूद कर जाने लगे तो तीन मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। झुलसे मजदूर की चीख-पुकार सुनकर मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन को अवगत कराया।
जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे मजदूर
आनन-फानन में मजदूरों को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे दोनों मजदूरों को हायर सेंटर रैफर किया गया है। घायल मजदूर किरण पाल पुत्र स्वराज जाटव, निवासी हर सिंहपुर थाना हाफिजपुर, ऋषिपाल शर्मा निवासी दादरी गौतमबुद्ध नगर व पंकज पुत्र बीर पाल मौर्या निवासी गांव पिपरी जनपद शाहजहांपुर बताए गए हैं।
पुलिस को नहीं मिली शिकायत
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।। दोपहर बाद फैक्टरी में जांच टीम नायब तहसीलदार अमर पाल सिंह, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।कंपनी संचालक व प्रबंधक से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।