कांगो में खिलाड़ियों से भरी नाव पलटी, भीषण हादसे में 25 की मौत

दक्षिण-पश्चिमी कांगो में एक नाव पलट गई, जिसमें कई फुटबॉल खिलाड़ियों सहित 25 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने इस हादसे के बारे में सोमवार (10 मार्च) को बताया. यह हादसा रविवार रात को हुआ जब खिलाड़ी माई-नडोम्बे प्रांत के मुशी शहर में एक मैच से लौट रहे थे. प्रांतीय प्रवक्ता एलेक्सिस मपुतु ने बताया कि नाव क्वा नदी पर पलट गई.

एमपुटु ने संकेत दिया कि रात के समय खराब दृश्यता के कारण यह घटना हुई. मुशी क्षेत्र के स्थानीय प्रशासक रेनेकल क्वातिबा के अनुसार, कम से कम 30 लोग बच गए. मध्य अफ्रीकी राष्ट्र में घातक नाव दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं, अक्सर इसकी वजह अत्यधिक भीड़ और असुरक्षित रात्रि यात्रा होती है. अधिकारियों को समुद्री नियमों को प्रभावी ढंग से लागू करने में संघर्ष करना पड़ा है.

हाल में हुईं कई नाव दुर्घटनाएं

कांगो की नदियां 100 मिलियन से ज्यादा लोगों के लिए परिवहन का एक प्रमुख साधन हैं, खास तौर पर दूरदराज के इलाकों में जहां बुनियादी ढांचा खराब है या मौजूद ही नहीं है. हाल के सालों में नाव दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोग मारे गए हैं क्योंकि ज्यादातर लोग यात्रियों और उनके सामान से भरे लकड़ी के जहाजों के लिए उपलब्ध कुछ सड़कों को छोड़ देते हैं.

बता दें कि, मध्य अफ्रीकी देश में भीषण नाव हादसा आम बात हैं, जहां अक्सर देर रात यात्रा और भीड़भाड़ वाले जहाजों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है. अधिकारियों को समुद्री नियमों को लागू करने में संघर्ष करना पड़ता है. कांगो में नदियां स्थानीय लोगों के लिए परिवहन का एक महत्वपूर्ण साधन हैं, खासकर दूरदराज के क्षेत्रों में जहां सड़कें और अन्य परिवहन विकल्प सीमित या अनुपलब्ध हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here