हिस्ट्रीशीटर दीपक हत्याकांड: राकेश फौजी गिरफ्तार

सोनीपत में हिस्ट्रीशीटर दीपक गुहणा की हत्या व उसके दोस्त मंदीप पर जानलेवा हमला करने के मामले में स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट (एसएयूजी) ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पानीपत के गांव ब्राह्मण माजरा निवासी राकेश उर्फ फौजी है। आरोपी ने पानीपत के गांव सिवाह निवासी कुख्यात राकेश उर्फ पंपू की दोस्ती में वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ करेगी।

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) राजपाल सिंह ने बताया कि एयर इंडिया में पायलट पंजाब के जालंधर स्थित गांव दकोहा निवासी प्रीत कमल सिंह ने 27 फरवरी को बहालगढ़ थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि गांव मुरथल निवासी कपिल आंतिल उनके दोस्त हैं। कपिल ने उनको एक मोबाइल नंबर भेजा था। जब वह दिल्ली के महिपालपुर में थे तो उन्होंने उस नंबर पर कॉल की थी।

इसके बाद बातचीत करने वाले युवक ने उन्हें दिल्ली में ही पीतमपुरा के पास बुलाया था। जब वह उनके पास पहुंचे तो कार में गांव गुहणा निवासी दीपक उर्फ भांजा व कपिल का चचेरा भाई मंदीप मिले थे। दिल्ली से चलकर वह कुमासपुर के पास वीर ढाबा के बाहर रुके थे। वहां पर 3-4 युवक कार में आए थे और दीपक पर गोलियां बरसा दी थी। उसकी 14 गोली मारकर हत्या की थी। मंदीप को भी गर्दन में गोली लगी थी। एक आरोपी बोल रहा था कि राहुल भूर्री अपना काम पूरा करता है। पुलिस ने उनके बयान पर राहुल भूर्री समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।

मामले की जांच एसएयूजी को सौंपी गई थी। एसएयूजी प्रभारी इंस्पेक्टर अजय धनखड़ की टीम ने मामले से पर्दा उठा दिया है। मामले में पुलिस ने राकेश उर्फ फौजी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कबूल किया है कि उसने राकेश उर्फ पंपू से दोस्ती में दीपक उर्फ भांजा की हत्या की है। दीपक उर्फ भांजा ने राकेश उर्फ पंपू के जीजा गांव शाहपुर तुर्क निवासी प्रॉपर्टी डीलर विनोद उर्फ धोला की 10 मार्च 2014 को गोली मारकर हत्या की थी। जिसका बदला लेने को वारदात को अंजाम दिया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here