जय शाह का निजी सचिव बता होटल में रुका ठग, बीसीसीआई की फर्जी आईडी मिली, गिरफ्तार

उत्तराखंड के हरिद्वार से हाई-प्रोफाइल ठगी का मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के वर्तमान अध्यक्ष और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) के पूर्व अध्यक्ष जय शाह के फर्जी निजी सचिव (पीए) को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अमरिंदर के तौर पर हुई. आरोपी अधिकारियों पर विभिन्न काम करने का दवाब बनाने की कोशिश कर रहा था.

पलिस ने क्या जानकारी दी?

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि एआरटीओ के पास स्थित रिसेप्सन होटल उदमन आर्चिड से जय शाह का निजी सचिव बनकर पांच दिनों से होटल में रुककर सुविधा लेते हुए और लोगों के साथ बैठकर करने वाले एक फर्जी निजी सचिव को कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

अमरिन्दर के पास के बीसीसीआई का एक फर्जी आईकार्ड भी बरामद हुआ, जिस पर जय शाह एवं अमरिन्दर की फोटो लगी है. आईकार्ड पर जय शाह के हस्ताक्षर भी है तथा आईकार्ड के बीच में अशोक स्तम्भ का चिन्ह और उसके नीचे बीसीसीआई का लोगो भी बना हुआ है. 

आरोपी अमरिंदर के खिलाफ 319(2), 336(2), 338 और 340(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अमरिंदर की उम्र 35 साल है और वह पंजाब के फिरोजपुर का रहने वाला है. पुलिस आरोपी की आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here