मुजफ्फरनगर पुलिस की लुटेरों से मुठभेड़, गोली लगने से दो बदमाश घायल

मुज़फ्फरनगर में शहर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने आज मंगलवार देर शाम दो शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह मुठभेड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की रोड पर हुई, जहां पुलिस और लुटेरों के बीच गोलीबारी हुई।

दरअसल, यह मामला सोमवार शाम का है, जब बाइक सवार लुटेरों ने एक युवती से पर्स लूट लिया था। लूट के दौरान युवती काफी दूर तक घसीटती चली गई थी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो मंगलवार को सार्वजनिक हो गया।

मुठभेड़ में घायल हुए दोनों लुटेरे

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और रुड़की रोड पर उनकी घेराबंदी कर दी। खुद को घिरा देख लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दोनों लुटेरे शारिक और फिरोज घायल हो गए। दोनों को गिरफ्तार कर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

हथियार और बाइक बरामद

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपियों के पास से दो तमंचे, कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है। इस मामले में यूपी पुलिस के मुखिया ने भी संज्ञान लिया था और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस अब लुटेरों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे पहले भी ऐसी वारदातों में शामिल थे या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here