यूपी में चार दिन बंद रहेंगे स्कूल, बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी किया आदेश

स साल देश में रंगों का त्योहार होली 14 मार्च को मनाई जाएगी. इस अवसर पर स्कूलों में छुट्टी रहेगी. यूपी में होली त्योहार के लिए स्कूलों में तीनों दिनों का अवकाश घोषित किया गया है. वहीं कई राज्यों में अभी भी छात्र होली की छुट्टियों की संख्या को लेकर असमंजस में हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि होली पर यूपी, एमपी, बिहार और राजस्थान सहित अन्य राज्यों में कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे.

होली का ज्यादा असर असर उत्तर भारत में ज्यादा देखने को मिलता है. उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई अन्य राज्यों में लोग एक सप्ताह या दस दिन पहले से ही होली की तैयारियां शुरू कर देते हैं. आइए जानते हैं कि कि अलग-अलग राज्यों में होली पर कितने दिनों के लिए स्कूलों में छुट्टी रहेगी.

Holi School Holiday 2025 in UP: होली पर यूपी में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल?

उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में होली के लिए 3 दिनों की छुट्टियां घोषित की गई हैं. बेसिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूल 13, 14 और 15 मार्च 2025 तक बंद रहेंगे. 16 मार्च को रविवार है. ऐसे में सभी स्कूल 17 मार्च से फिर से अपने नियत समय से खुलेंगे.

Holi School Holiday 2025 in MP: एमपी और राजस्थान में होली पर कितने दिन स्कूलों में रहेंगी छुट्टियां?

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी होली पर स्कूलों में तीन दिनों की छुट्टी हो सकती है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 13-14 मार्च को स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि दिल्ली के कई स्कूलों में 5 दिन का कार्य सप्ताह है. इसलिए यहां होली की छुट्टियां लंबी हो सकती हैं. दिल्ली में स्कूल 16 मार्च तक बंद रह सकते हैं, जिससे कुल 4 दिन की छुट्टी होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here