यूपी: बेसिक शिक्षकों को होली का तोहफा, जिले के अंदर परस्पर तबादले का आदेश जारी

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग ने होली का तोहफा दिया है। विभाग ने जिले के अंदर (अंत: जनपदीय) परस्पर तबादले का विस्तृत कार्यक्रम बुधवार को जारी कर दिया। इसके अनुसार दो अप्रैल से इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे। 18 मई तक तबादला प्रक्रिया पूरी होगी और गर्मी की छुट्टियों में तबादला होगा।

शिक्षक काफी लंबे समय से तबादले का इंतजार कर रहे थे। इस बीच बेसिक शिक्षा परिषद ने परस्पर तबादले का कार्यक्रम जारी किया है। इसके लिए डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। इसमें डीआईओएस सदस्य, बीएसए सदस्य सचिव, वित्त व लेखाधिकारी सदस्य होंगे। तबादले में प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा एक से पांच) के शिक्षकों के लिए भाषा, विज्ञान व गणित विषय की बाध्यता नहीं होगी। जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा छह से आठ) में विषयवार शिक्षकों का तबादला, समान पद व समान विषय होने पर ही स्वीकार होगा।

बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार राज्य परियोजना कार्यालय एनआईसी को डाटा 25 मार्च तक उपलब्ध कराएगा। परस्पर तबादले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दो से 11 अप्रैल तक होंगे। 15 अप्रैल तक शिक्षक आवेदन पत्र का प्रिंट आउट बीएसए कार्यालय में जमा करेंगे। बीएसए आवेदन पत्र सत्यापन के लिए बीईओ को 16 से 20 अप्रैल तक देंगे।

उन्होंने बताया कि शिक्षकों की आपत्ति का जिला स्तरीय समिति एक से पांच मई तक निस्तारण करेगी। शिक्षक छह से 15 मई तक जोड़ा (पेयर) बनाएंगे। उनका तबादला आदेश 18 मई को जारी होगा। वहीं तबादला गर्मी की छुट्टियों में किया जाएगा।

 दिए गए हैं ये निर्देश-
– फर्जी कागजात पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही होगी
– परस्पर तबादला स्कूल से स्कूल में किया जाएगा
– एक बार तबादला हो जाने पर शिक्षक आवेदन वापस नहीं ले सकेंगे
– परस्पर तबादले का सहमति पत्र बीएसए कार्यालय में देना होगा
– तबादला आदेश जारी होने के सात दिन के अंदर ज्वाइन करना होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here