फरीदपुर में चाचा-भतीजे की हत्या, हमलावरों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूना

बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के घारमपुर गांव में बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे बाइक सवार चाचा-भतीजे की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे दोनों को भगाने तक का मौका नहीं मिला। दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसएसपी, एसपी साउथ समेत तमाम पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। घटना के संबंध में जानकारी की। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। एसएसपी के मुताबिक आरोपियों ने दोहरे हत्याकांड की रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया है।

Uncle and nephew murdered in Bareilly Faridpur

बाइक से पालेज पर जा रहे थे दोनों 
जानकारी के मुताबिक घारमपुर निवासी दौलत खां (50 वर्ष) और उनका रिश्ते में भतीजा रहीस खां (32 वर्ष) बृहस्पतिवार सुबह बाइक से पालेज पर जा रहे थे। रास्ते में घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। 

Uncle and nephew murdered in Bareilly Faridpur

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी 
सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ ही एसएसपी समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर दौलत खां और रहीस खां के शव पड़े मिले। कुछ ही दूरी पर बाइक पड़ी थी। रहीस खां का शव करीब 100 मीटर दूर पड़ा था। इससे आशंका जताई जा रही है कि हमलावरों से बचने के लिए चाचा-भतीजे ने भागने का प्रयास किया होगा, लेकिन वह अपनी जान नहीं बचा पाए।

Uncle and nephew murdered in Bareilly Faridpur

पुरानी रंजिश में हुई वारदात 
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अब्बास खां और उसके भाई शरीफ खां ने दौलत खां और रहीस खां की गोली मारकर हत्या की है। आरोपी और मृतक एक ही परिवार के हैं। इनमें पूर्व से रंजिश थी। दौलत खां ने साल 2019 में आरोपियों के पिता नन्हें खां और चाची अख्तरी बेगम की हत्या कर दी थी। इस मामले में दौलत खां को जेल भेजा गया था। जमानत मिलने पर नवंबर 2024 में दौलत खां जेल से छूटकर आया था। इसके बाद दोनों परिवारों में तनातनी थी। दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। विवेचना के बाद आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here