राजधानी दिल्ली के ओखला फेज वन सी 112 स्थित फर्नीचर एंड इंटीरियर रेंटल प्राइवेट लिमिटेड में आग लग गई। वहीं बगल में सी-111 स्थित पब्लिशिंग बिल्डिंग में भी आग फैल गई। जिसे काबू पा लिया गया है। सी-112 में आग बुझाने का प्रयास जारी है। लंच के टाइम आग लगी थी। जिससे बड़ी जनहानि टल गई।