राकेश टिकैत की गाड़ी हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे

मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। शुक्रवार की शाम अचानक उनकी कार सामने एक नीलगाय आ गई।

ड्राइवर ने संभालने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी टकरा गई। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। राहत की बात रही कि सभी एयरबैग खुलने के कारण टिकैत सुरक्षित बच गए। यह हादसा मुजफ्फरनगर-शामली मार्ग पर हुआ।

होली मिलकर गांव लौट रहे थे राकेश टिकैत 

होली पर राकेश टिकैत सिसौली आए हुए थे। यहां उन्होंने लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं। लोगों ने उनके माथे पर तिलक लगाकर होली खेली। इसके बाद राकेश टिकैत कार्यकर्ताओं के साथ वापस मुजफ्फरनगर जा रहे थे। रास्ते में पीनना बाईपास पर सड़क पार कर रही एक नीलगाय अचानक उनकी गाड़ी के सामने आ गई। तेज रफ्तार में आ रही कार नीलगाय से टकरा गई, जिससे वाहन का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

सीट बेल्ट और एयरबैग ने बचाई जान 

हादसे के समय राकेश टिकैत ने सीट बेल्ट लगा रखी थी, जिससे उन्हें किसी भी तरह की गंभीर चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि कार में आठ एयरबैग थे, जो टक्कर के समय खुल गए और इसी वजह से बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद टिकैत सुरक्षित अपने आवास पहुंच गए।

टिकैत की वाहन चालकों से अपील 

हादसे के बाद राकेश टिकैत ने वाहन चालकों से सड़क पर सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘सड़क पर सफर करते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं। यह न सिर्फ कानूनी रूप से आवश्यक है, बल्कि हमारी सुरक्षा के लिए भी बेहद जरूरी है।’

उन्होंने खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में हाईवे पर जानवरों के अचानक आ जाने की समस्या को लेकर भी चिंता जताई।

घटना के बाद आवास पर उमड़ी भीड़ 

हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में किसान और भाकियू समर्थक उनके हाल-चाल लेने के लिए मुजफ्फरनगर स्थित उनके आवास पर पहुंचे। स्थानीय प्रशासन ने भी मामले की जानकारी ली और राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने बताया, आज गांव सिसौली में होली पर एक प्रोग्राम था। वहीं जा रहे थे। शाम को 7:30 बजे मुजफ्फरनगर बाइपास मीरापुर के पास अचानक नीलगाय गाड़ी के आगे आ गई। चालक ने ब्रेक लगाया, लेकिन गाड़ी नीलगाय से टकरा गई।

उस समय तो कुछ पता ही नहीं चला। चारो तरफ गाड़ी के धुंआ नजर आया। हम गाड़ी से बाहर उतरे तो पता चला कि नीलगाय से टक्कर हुई है। गाड़ी के सभी एयरबैग खुल गए, जिससे हमें चोट नहीं आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here