नक्सलियों के हमले के बाद अमित शाह ने असम में चुनाव प्रचार रोका, स्थिति का जायजा लेने लौट रहे दिल्ली

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर हुई मुठभेड़ में 22 जवानों के शहीद होने की जानकारी मिली है. सुरक्षा बलों ने लापता 17 जवानों के शव बरामद किए हैं. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमले के मद्देनजर असम में अपने चुनाव प्रचार अभियान में कटौती की है और दिल्ली लौट रहे हैं. वह तीन रैलियों में से एक को संबोधित करने के बाद लौट रहे हैं. यह जानकारी असम चुनाव के लिए बीजेपी के सह-प्रभारी जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि शीर्ष अधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ में स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली पहुंचेंगे.

इधर, छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से लापता 17 जवानों के शव बरामद किए हैं. शनिवार को सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोनागुड़ा गांव के करीब सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें पांच जवानों के शहीद होने और 30 अन्य जवानों के घायल होने की जानकारी मिली थी. शहीद जवानों में से दो जवानों के शव सुरक्षा बलों ने बरामद किए थे और तीन अन्य जवानों के शव शिविर नहीं लाए जा सके थे. वहीं इस घटना के दौरान 18 अन्य जवानों के लापता होने की जानकारी मिली थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here