पिस्टल के दम पर मारपीट, चेन-पर्स छीने; बदमाशों ने फौजी से मांगी रंगदारी

बिहार के भागलपुर में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं पले रही हैं. अपराध की बढ़ती घटनाओं के कारण लोग काफी डरे सहमे हुए हैं. आम जनता, छात्र, महिला, कमांडों और अब इंडियन आर्मी का एक जवान अपराधियों का शिकार हुआ है. एक तरफ होली के मौके पर पहले शहर में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और जिला प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया, लेकिन इसका शहर से दूर जगदीशपुर थाना क्षेत्र में देखने को नहीं मिला. यहां पिस्टल के दम पर एक फौजी के साथ मारपीट और रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है.

जगदीशपुर के चांदपुर में रहने वाला जवान दीपक कुमार सिंह के साथ होली पर उनकी गाड़ी रोककर मारपीट करने और रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. दीपक अपनी गाड़ी से कहीं जा रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने उसे रोक लिया. पहले तो बदमाशों ने जवान से मारपीट की और फिर पिस्टल के दम पर उससे पर्स और सोने की चैन लूट ली. इसी दौरान बदमाशों ने जवान की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा दिया.

5 लाख की रंगदारी मांगी

जब बदमाशों ने जवान की आईडी कार्ड छीनने की कोशिश की तब उसने किसी तरह से वहां से भागकर अपनी जान बचाई. बदमाशों ने जवान के साथ मारपीट कर पिस्टल के बट से सर फोड़ दिया और फिर उससे 5 लाख की रंगदारी भी मांगी थी. पीड़ित ने जगदीशपुर थाना में जगदीशपुर दादा टोला के रहने वाले सुमन मंडल के बेटे मनीष कुमार समेत 8 -10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

इससे पहले NSG कमांडो से हुई मारपीट

अब सवाल है कि आखिर भागलपुर में तेजी से बढ़ रहे अपराध पर अंकुश क्यों नहीं लगाया जा रहा है. प्रशासन की सुस्ती से और कितने लोग बेलगाम अपराधियों के शिकार होंगे? यह कोई पहली अपराध की घटना नहीं है जब किसी जवान के साथ मारपीट का मामला सामने आया हो. इससे पहले NSG के कमांडो के साथ भागलपुर पुलिस ने मारपीट की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here