दिनदहाड़े फिल्मी कलाकार को पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने मारी गोली

गजरौला। पेट्रोल पंप पर पहले तेल डलवाने को लेकर हुए विवाद में बाइक सवार तीन युवकों ने देहाती फिल्म कलाकार को गोली मार दी। हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गए। घायल को उनके साथी सीएचसी में लेकर आए। दिन दहाड़े फिल्म कलाकार को गोली मारने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर गई। आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाले। घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।  

यूपी के गजरौला से सटे तिगरिया खादर निवासी चमन का कहना है कि वह देहाती फिल्म कलाकार हैं। देहाती फिल्म बनाने के लिए प्रसिद्ध उत्तर कुमार के साथ फिल्मों में काम करते हैं। कांशीराम कॉलोनी निवासी रिंकू व राजा उनके दोस्त हैं। दोनों दोस्त रविवार दोपहर 1.30 बजे कुमराला चौकी के निकट एक मैदान में बैठे थे। उनका फोन आया कि उनको कुमराला चौकी के निकट मैदान से घर ले जाए। उनके पास बाइक नहीं है। पैदल आ नहीं सकते। जिसके बाद वह अपने दोस्त प्रशांत और सुमित को साथ लेकर  रिंकू व राजा को लेने गए। 

सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि चमन व उसके दोस्त 1.45 बजे धनौरा-गजरौला मार्ग पर पूर्व विधायक अशफाक अली खां के पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने पहुंचे। यहां एक बाइक पर तीन युवक पहले से ही तेल डलवाने के लिए रुके थे। युवक भी तेल डलवा रहे थे। उन्होंने पैसे भी दे दिए थे। इस दौरान चमन व उसके साथियों का पहले तेल डलवाने को लेकर कहासुनी के बाद विवाद हो गया। मारपीट होने लगी।

तभी दूसरी तरफ से एक बाइक पर सवार तीन युवकों में एक ने चमन पर फायर कर दिया। उसके हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। आरोपी युवकों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है। परिजनों के आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here