दिल्ली मेट्रो में अब यात्री सफर के साथ माल ढुलाई भी होगी। यह व्यवस्था गैर व्यस्त समय में होगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने इस सुविधा को शुरू करने के लिए लॉजिस्टिक सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ब्लू डार्ट के साथ करार किया है।
अधिकारियों ने बताया कि माल ढुलाई के लिए सभी कॉरिडोर की मेट्रो में एक कोच आरक्षित किया जा सकेगा। ताकि मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। मेट्रो में यह सेवा कब से शुरू होगी, इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है।
बढ़ेगी दिल्ली मेट्रो की आय
इस व्यवस्था का मकसद यात्री किराए के अलावा माल ढुलाई से दिल्ली मेट्रो की आय में बढ़ोतरी करना है। साथ ही डीएमआरसी का कहना है कि इस पहल से सड़क पर मालवाहक वाहनों का दबाव कम होगा। इसलिए दिल्ली मेट्रो की यह पहल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण कम करने में भी अहम साबित हो सकती है। दरअसल, नॉन पीक आवर्स में मेट्रो में भीड़ कम होती है। इसलिए कंपनी से करार के बाद डीएमआरसी ने नॉन पीक आवर्स में मेट्रो में माल परिवहन का विकल्प तलाशना शुरू कर दिया है।
एयरपोर्ट लाइन पर पहले सुविधा उपलब्ध
डीएमआरसी का कहना है कि मेट्रो के जरिए माल को एक जगह से दूसरी जगह जल्दी पहुंचाया जा सकेगा। इससे दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में माल परिवहन के लिए सड़क परिवहन पर निर्भरता कम होगी। इससे सड़क पर वाहन कम होंगे। मेट्रो के जरिए कम समय में माल एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा सकेगा। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर माल परिवहन की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। इसके लिए एक कोच आरक्षित रहता है।