प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नागपुर में संघ मुख्यालय जाएंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को गुड़ी पड़वा के दिन नागपुर दौरे पर रहने वाले हैं. यहां वे पूरे दिन कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वह संघ के दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर के नाम पर बनने वाले नेत्र अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र की नींव रखेंगे. केशव नेत्र चिकित्सालय में कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात और बातचीत अलग से हो सकती है. इस मुलाकात और कार्यक्रम पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी.

नागपुर के इस दौरे पर हो रहे समारोह में संघ प्रमुख और पीएम मोदी नागपुर में सार्वजनिक रूप से पहली बार मंच साझा करेंगे. इससे पहले दोनों शख्सियतों ने राम मंदिर के भूमि पूजन और प्राण प्रतिष्ठा के दौरान साल 2023 और 2024 में सार्वजनिक रूप से मंच साझा किया था. पीएम बनने के बाद पहली बार रेशिमबाग जाकर डॉ हेडगेवार को पीएम श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे.

वर्ष प्रतिपदा यानी साल के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी आरएसएस के संस्थापक और पहले सरसंघचालक केशव बलिराम हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. आरएसएस में वर्ष प्रतिपदा का बहुत महत्व होता है. जिसे वर्ष का पहला दिन के तौर पर मनाया जाता है.

केशव नेत्र चिकित्सालय की पीएम मोदी रखेंगे नींव

नागपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत एक साथ मंच भी साझा करेंगे. पीएम मोदी नागपुर में आरएसएस के प्रकल्प केशव नेत्र चिकित्सालय के एक विशेष कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. केशव नेत्र चिकित्सालय के कार्यक्रम में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत भी हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी और संघ प्रमुख दोनों केशव नेत्र चिकित्सालय के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. नागपुर में देश का पहला नेत्र चिकित्सालय और कॉलेज की नींव रखी जाएगी. केशव आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे.

क्यों खास है पीएम मोदी का ये नागपुर दौरा?

संघ और पीएम मोदी की नजदीकी किसी से छिपी नहीं है. इसके बाद भी बहुत कम ऐसा देखने को मिलता है जब नरेंद्र मोदी पीएम बने हैं कि वे संघ के किसी कार्यक्रम में शामिल हुए हों. सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि स्मारक समिति की ओर से भैयाजी जोशी प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर स्थित संघ मुख्यालय का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे, मोदी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यह संघ का शताब्दी वर्ष है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here