आज के समय में अगर लोगों से पूछा जाए कि हर किसी के ऊपर किस चीज का सबसे ज्यादा क्रेज है तो इसके जवाब में हर कोई रील ही कहेगा. क्या बच्चे और क्या बड़े हर कोई इसके जरिए खुद को वायरल करने में लगे हुए हैं. खासकर कुछ लोग होते हैं जो रील्स में स्टंट का तड़का मारने की कोशिश करते हैं ताकि उनकी वीडियो लोगों के बीच जल्द से जल्द वायरल हो जाए. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच सामने आया है, जहां एक पुलिसवाले के सामने लड़के को स्टंट दिखाना भारी पड़ गया.
कहते हैं कि स्टंटबाजी तब तक अच्छी लगती है जब उसे अच्छे से परफॉर्म करे, जिसके लिए चाहिए प्रैक्टिस लेकिन कुछ लोग होते हैं जो मौका पाकर कही भी स्टंट दिखाना लोगों के बीच शुरू कर देते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक लड़का पुलिसवाले के सामने स्टंट करता नजर आ रहा है. बस फिर क्या था पुलिस की टीम ने उस बच्चे को धर लिया और अतं में जो कुछ हुआ उसे देखने के बाद आपका मनोरंजन तो भरपूर होगा ही साथ ही आप ठहाके मार मार के हंस पड़ेंगे.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का पुलिस की गाड़ी के ठीक आगे बाइक पर खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि उसे पुलिसवाले का कोई डर भी नहीं है, ऐसे में जब पुलिसवालों की नजर उस पर पड़ी तो उसका सारा स्टाइल खत्म हो गया. पुलिस ने स्टंटमैन को पकड़ते ही ऐसा सबक सिखाया कि स्टंटमैन की आंखों से आंसुओं की बाढ़ आ गई और ये वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो गया.
इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि ऐसे लोगों का हाल तो ऐसा ही होना चाहिए.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि इस तरीके से पुलिसवाले के सामने कौन स्टंट करता है भाई.’ एक अन्य ने लिखा कि इस बच्चे को पुलिस ने एकदम सही सबक सिखाया है.’