बीएसपी की लखनऊ जिले की जिला पंचायत सदस्यों की सूची जारी

बसपा ने रविवार को लखनऊ के जिला पंचायत सदस्यों के पद पर समर्थित प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। जिला अध्यक्ष अखिलेश अंबेडकर के अनुसार शशि पाल वार्ड एक, वीरेंद्र कुमार वार्ड चार, पुष्पा रावत वार्ड पांच, आशीष रावत वार्ड छह, संतोष कुमार वार्ड आठ, अनिल कुमार वार्ड नौ, आरती कश्यप वार्ड 10 ,मोहम्मद यूसुफ वार्ड 11, कुमुद सिंह वार्ड 12 , नीतू रावत वार्ड 13, रिजवान प्रधान वार्ड 14, सरिता वार्ड 17 , अमरेंद्र भारद्वाज वार्ड 19, विनोद वर्मा वार्ड 20, धर्मेंद्र कुमार वार्ड 21 और महादेव यादव को वार्ड 25 का प्रत्याशी घोषित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here