एक साल का हुआ नन्हा मूसेवाला, जन्मदिन मनाने पहुंचे पूर्व सीएम

पंजाब के मानसा में दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का पहला जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। मूसेवाला की हवेली में सोमवार को केक काटा गया। पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी विशेष रूप से परिवार में इस समागम में पहुंचे और परिवार के साथ खुशियां साझा कर परिवार को बधाई दी।

जूनियर मूसेवाला के जन्मदिन पर हवेली में गीत-संगीत का भी आयोजन हुआ। भंगड़ा डाला गया और लड्डू बांटे गए। पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने केक काटकर सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का मुंह मीठा करवाया और परिवार को बधाई देते कहा कि नन्हे मूसेवाला में सिद्धू नजर आ रहा है और यह बच्चा भी बड़ा होकर नाम कमाएगा। 

उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला ने छोटी सी उम्र में ही अपनी गायकी के दम पर देश-दुनिया में अपना नाम बना लिया और नन्हा मूसेवाला भी उसी का रूप, उसकी ही झलक लग रहा है। इस अवसर पर मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू, माता चरण कौर तथा गांव निवासी व परिवार के सदस्य उपस्थित थे। बलकौर सिंह ने कहा कि लोगों में सिद्धू के लिए प्यार उसी तरह बरकरार है। पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा एक दिन सिद्धू को इंसाफ जरूर मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here