सरकार का विरोध नहीं; किसान विरोधी नीतियों का विरोध- नरेश टिकैत

मुजफ्फरनगर जनपद के सिसौली के किसान भवन में आयोजित पंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा सरकार का विरोध नहीं करते, किसान मजदूर विरोधी सरकारी नीतियों का विरोध है। किसानों के हित में लड़ाई लड़ रहे हैं।

सरकार फसल के वाजिब भाव ना देकर किसान को कर्ज लेने पर मजबूर कर रही है। कर्ज में दबा किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है । किसानों को अनुशासन के साथ संगठित होकर इस लड़ाई को लड़ना होगा।

कहा कि भविष्य में देश के किसान के सामने अनेक चुनौतियां आने वाली है, जिनका डटकर मुकाबला करना होगा। युवा पीढ़ी विचलित है खेती किसानी की कद्र नहीं कर रही है। युवाओं को स्वच्छ खान-पान अपनाकर समय का सदुपयोग करना होगा।

भाकियू अध्यक्ष ने कहा राजस्थान और चौगामा क्षेत्र में पानी के संकट का जिक्र करते हुए का पानी का संरक्षण कर सदुपयोग करना होगा।पंचायत की अध्यक्षता गठवाला खाप के हसनपुर थाबेदार संजीव मलिक और संचालन जिला मीडिया प्रभारी  शक्ति सिंह ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here