छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में ठेकेदार सहित चार आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर ने बताया कि 1,200 पन्नों के आरोप पत्र में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके का नाम शामिल है।
एसआईटी का नेतृत्व कर रहे गुर्जर ने बताया कि जांच के दौरान डिजिटल और भौतिक साक्ष्यों की सावधानीपूर्वक जांच की गई और उन्हें केस डायरी में शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि चारों आरोपियों को अदालत से कड़ी से कड़ी सजा मिले।
दरअसल 33 वर्षीय स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर एक जनवरी को लापता हो गए थे। दो दिन बाद उनका शव बीजापुर शहर में सुरेश चंद्राकर की जमीन पर बने सेप्टिक टैंक में मिला था। इस मामले में सुरेश मुख्य आरोपी है। बाद में उसके भाइयों रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर और सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया।
सुरेश चंद्राकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर द्वारा बीजापुर में उसके सड़क निर्माण कार्य में कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली खबर प्रकाशित करने के बाद नाराज था, जिसके चलते उसने मुकेश की हत्या करवा दी। मुकेश एक न्यूज चैनल के लिए स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम करते थे और ‘बस्तर जंक्शन’ नामक यूट्यूब चैनल भी चलाते थे।