उदयपुर में एसीबी (Anti-Corruption Bureau) की इंटेलिजेंस यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी और एक वन रक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई का नेतृत्व ACB उदयपुर इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारी डॉ. सोनू शेखावत ने किया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय वन अधिकारी धीरेंद्र सिंह और वन रक्षक अब्दुल रऊफ, क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज उदयपुर पश्चिम के कार्यालय में चार लाख 61 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे। एसीबी को सूचना मिली थी कि ये अधिकारी रिश्वत की मांग कर रहे हैं, जिसके बाद पूरी योजना बनाकर उन्हें रंगे हाथ पकड़ा गया।
सूत्रों के अनुसार रिश्वत की यह राशि किसी वन संबंधित कार्य को निपटाने के एवज में मांगी गई थी। जैसे ही आरोपियों ने पैसे स्वीकार किए, वैसे ही ACB की टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।इस कार्रवाई के बाद उदयपुर वन विभाग में हड़कंप मच गया है। ACB के अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।