दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक, संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में तगड़ा झटका खाने के बाद आज कांग्रेस की अहम बैठक हो रही है. इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल हुए. बैठक में राहुल ने बैठक में शामिल विभिन्न राज्यों के पार्टी महासचिवों और प्रभारियों से मुलाकात की और संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया. पार्टी ने बताया कि बैठक में संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई. संसद के बजट सत्र के बाद 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक भी होगी.

दरअसल, दिल्ली चुनाव में करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस का फोकस अब गुजरात के चुनाव पर है. गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव है, लेकिन कांग्रेस पार्टी अभी से चुनाव जमीन तैयार करने में जुट गई है. इसी को देखते हुए पार्टी ने अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक रखी है. इस बैठक में राहुल गांधी के साथ-साथ कई बड़े नेता शामिल होंगे और पार्टी से जुड़ी रणनीतियों पर विचार विमर्श करेंगे. कार्यसमिति की बैठक में देशभर से पार्टी के नेता और AICC सदस्य शामिल होंगे.

गुजरात में पैर जमाने की कोशिश में लगी है पार्टी

गुजरात में कांग्रेस को लगातार झटका मिलता रहा है. तमाम कोशिशों के बाद भी कांग्रेस पार्टी अब तक गुजरात में कमाल नहीं कर पाई है, लेकिन जब से राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में हम बीजेपी को हराएंगे तब से पार्टी का फोकस इस राज्य पर बढ़ गया है. यही वजह है कि राहुल गांधी लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं और पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रणनीति बना रहे हैं. इस महीने की 7 और 8 तारीख को भी राहुल गुजरात दौरे पर थे. जहां, वो स्थानीय नेताओं से मिलते हुए नजर आए थे.

बिहार चुनाव पर भी फोकस

गुजरात से पहले बिहार में विधानसभा चुनाव है. ऐसे में कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के नेता जब मिलेंगे तो बिहार चुनाव को लेकर भी रणनीति पर चर्चा होगी. बिहार में पार्टी के प्रदर्शन का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है. ऐसे में कार्यसमिति की बैठक में इस पर भी विचार होने की संभावना है कि आखिर बिहार में पार्टी के भीतर किस तरह से और कैसे दम भरा जाए. मौजूदा समय में बिहार में कांग्रेस काफी हद तक लालू यादव की आरजेडी पर निर्भर है और उसी के साथ मिलकर चुनाव लड़ती रही है.

दिल्ली में AICC महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक के बाद कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि आज बैठक में ICC अधिवेशन पर लंबी चर्चा हुई. 8 अप्रैल को अहमदाबाद में ही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी और 9 तारीख को AICC का अधिवेशन होगा. यह बैठक कई सालों के बाद हो रही है, मुझे लगता है कि 16 साल के बाद इस बैठक का उद्देश्य DCC को और मजबूत बनाना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here