यू ट्यूबर के घर हमला: लड़की के घर छिपाकर रखा गया था ग्रेनेड, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जालंधर में यू-टयूबर नवदीप सिंह संधू उर्फ रोजर संधू के घर हुए ग्रेनेड हमले में एक लड़की की शमूलियत भी सामने आई है। इस लड़की का नाम लक्ष्मी है और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लक्ष्मी के घर पर दो दिन बैग में ग्रेनेड छिपाया गया था। लक्ष्मी का नाता अलीपुर के अमृतपाल से था जिसने संबंधों की खातिर साथ दिया। उससे पूछताछ की जा रही है।

वहीं हमले के दूसरे आरोपी को भी काबू कर लिया है। इससे पहले देहात पुलिस व आरोपी के बीच मुठभेड़ भी हुई। एनकाउंटर देर रात पुलिस ने आदमपुर के चुड़वाली के पास किया गया।

आरोपी की पहचान अमृत निवासी जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस को इनपुट मिला कि आरोपी हिमाचल के इलाके में छिपा हुआ है। पुलिस ने सोमवार देर शाम को हिमाचल में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

इस दौरान जब पुलिस आरोपी को लेकर जालंधर आ रही थी तब आदमपुर के पास रास्ते में पुलिस की गाड़ी खराब हो गई। गाड़ी खराब होने पर जब मुलाजिम गाड़ी ठीक करने लगे तो इतने में आरोपी ने गाड़ी से निकलकर भागने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और आरोपी दोनों में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। मंगलवार को देर रात हुए एनकाउंटर के बाद पुलिस ने आरोपी से अवैध हथियार सहित अन्य सामान बरामद कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here