हादसे के बाद टैंकर से निकलने लगा तेल, बाल्टी-बोतल लेकर दौड़े लोग

उत्तर प्रदेश के आगरा में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक यात्री बस रिफाइंड से भरे टैंकर से टकरा गई. इस हादसे में कुछ यात्रियों के घायल होने की खबर है. वहीं, हादसे में टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया. टैंकर से रिफाइंड निकलकर सड़क पर गिरने लगा. यह देखकर आसपास के लोग दौड़ पड़े. लेकिन हैरान करने वाली बात तो ये है कि मदद की बजाय रिफाइंड लूटने की होड़ मच गई.

यह हादसा बुधवार सुबह लगभग सात बजे के करीब हुआ है. यात्रियों से भरी बस लखनऊ की तरफ से आ रही थी. इसी बीच, फतेहाबाद के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रिफाइंड से भरे टैंकर से बस की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बस का अगला और ट्रक का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में घायल यात्री मदद की गुहार लगाने लगे.

टैंकर से निकल रहे तेल लूटने की मची होड़

एक्सप्रेसवे पर गुजर रहे राहगीरों ने आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई. शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे भी. लेकिन वहां लोग टैंकर से निकल रहे तेल को ही लूटने लगे. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग बोतल-बाल्टी में भरकर तेल ले जाते हुए दिखे.

एक्सप्रेसवे पर लग गया जाम

इस हादसे की वजह से एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. अफरातफरी का माहौल दिखाई दिया. हालांकि, हादसे में यात्रियों को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं. दोनों ड्राइवर भी सुरक्षित बताए जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने गांववालों को मौके से खदेड़ कर भगाया और टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही सड़क पर लगे जाम को हटाया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, बस के बाकी यात्री दूसरे वाहनों को पकड़कर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए. बस के अंदर कोई तकनीकी समस्या थी या ड्राइवर की गलती से ये हादसा हुआ, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here