विमल नेगी मामला: पार्थिव देह के साथ पावर कॉरपोरेशन मुख्यालय में धरने पर बैठे परिजन

हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की माैत मामले पर परिजनों व कर्मचारियों कमें आक्रोश बढ़ गया है। बुधवार को विमल नेगी की पार्थिव देह को लेकर परिजन पावर कॉरपोरेशन के बीसीएस कार्यालय के बाहर पहुंचे। इस दाैरान प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  विमल नेगी की पत्नी ने पावर कॉरपोरेशन के एमडी हरिकेश मीणा और डायरेक्टर इलेक्ट्रिक देशराज को निलंबित करने की मांग उठाई है। परिजनों ने कहा कि जब तक दोनों निलंबित नहीं होंगे, तक तब पार्थिव देह नहीं हटाएंगे।

परिवार ने सीबीआई जांच की मांग उठाई है। हरिकेश मीणा और देशराज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी भी माैके पर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि जब तक सरकार इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती वे शव को कार्यालय से  बाहर नहीं ले जाएंगे। वहीं कार्यालय के स्टाफ और कर्मचारियों ने विमल नेगी को श्रद्धांजलि दी।  परिजनों ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है। इस दाैरान कर्मचारियों व परिजनों ने विमल नेगी अमर रहे के नारे लगाए।

वहीं, एचपीपीसीएल और बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने बुधवार को रिकांगपिओ में मौन रैली का आयोजन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने मामले को लेकर सीबीआई से जांच करने की मांग की। उन्होंने प्रदेश सरकार के निष्पक्ष जांच करके दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की ताकि नेगी को इंसाफ मिल सके।  

बिलासपुर एम्स में भी हुआ प्रदर्शन
इससे पहले बुधवार सुबह एम्स बिलासपुर में नेगी के शव का पोस्टमार्टम किया गया। इस दाैरान पावर कॉरपोरेशन के कर्मचारियों ने एम्स परिसर में प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने हरिकेश मीणा मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शन के में किन्नाैर से आए लोग भी शामिल हुए। पोस्टमार्टम के बाद फूलों से सजाई एंबुलेंस में कर्मचारियों ने विमल नेगी की पार्थिव देह को बिलासपुर से विदा किया। इस दाैरान विमल नेगी अमर रहे के नारे लगाए। साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है। मौत कैसे हुई है, यह जांच के बाद पता चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here