बुरहानपुर में आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट से भड़के लोग, एक गिरफ्तार

मप्र प्रदश के बुरहानपुर जिले में मंगलवार रात को एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर तनाव की स्थिति बन गई। शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। 

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 10 बजे लोहारमंडी निवासी एक मुस्लिम युवक इंस्टाग्राम पर शहर के ही एक दूसरे समुदाय के युवक से चैट कर रहा था। इस दौरान इनमें से एक युवक ने कुछ विवादित धार्मिक टिप्पणी कर दी। इसके बाद से यह पूरा विवाद शुरू हुआ। इसके बाद लोहारमंडी निवासी युवक ने मामले में पुलिस को शिकायत की। जिस पर पुलिस कार्रवाई कर ही रही थी, तब तक मामले की जानकारी मुस्लिम समुदाय को लगते ही लोग विरोध करने बाजार में आ गए। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस में मोर्चा संभाला और बाजार को बंद कराकर भीड़ को खदेड़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर हर्ष सिंह और एसपी देवेंद्र पाटीदार कोतवाली थाना पहुंचे। इसके बाद धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज किया गया। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में भी ले लिया है ।

बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बुधवार को बताया कि रात करीब 10:00 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट वायरल हुई थी, जो कि धार्मिक भावनाओं के आहत होने से जुड़ी पोस्ट थी। इसको लेकर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि मामला दर्ज करने से पहले बड़ी संख्या में एक समुदाय के लोग कोतवाली थाने में भीड़ की शक्ल में जमा हुए थे। जो कि हंगामा करने की कोशिश कर रहे थे, जिस पर उन्हें समझाइश दी गई। इसके बाद मामला दर्ज किया गया, और भीड़ को तितर बितर कर समझाइश देकर घर भेज दिया गया। वहीं उन्होंने ताजा हालात को लेकर बताया कि पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए स्थिति तुरंत नियंत्रित कर ली गई थी। साथ ही आरोपी को भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिरासत में ले लिया है, और उससे पूछताछ जारी है।

पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया और भीड़ को तितर-बितर किया। इसके बाद, रात करीब 10 बजे आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही है। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है। एसपी पाटीदार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर न करें। साथ ही, न ते इसे लाइक करें और न ही शेयर करें।  

थाने का घेराव 
मामले में युवक की गिरफ्तारी को लेकर हजारों की तादाद में लोगों ने थाने का घेराव किया था, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर धारा 299 का प्रकरण दर्ज किया है। सीएसपी गौरव पाटील ने बताया कि उक्त घटना को लेकर स्थिति काबू कर ली है, अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी सुरक्षा की दृष्टी से तैनात है। फिलहाल स्थिति सामान्य है, मार्केट की सभी दुकानें खुल गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here