‘फिल्मी सितारों से ज्यादा लोकप्रिय नेता हैं नरेंद्र मोदी’, जया बच्चन ने की प्रधानमंत्री की तारीफ

समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश में फिल्मी सितारों से भी ज्यादा कोई लोकप्रिय नेता है तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। मोदी के नाम के कारण ही भाजपा नेता चुनाव जीतते हैं। 

एक टीवी कार्यक्रम में सांसद जया बच्चन ने कहा कि मैं बहुत दृढ़ता से कहती हूं। भले ही मैं विपक्ष में हूं लेकिन सच्चाई यह है कि सत्ताधारी दल के नेता, चाहे वे फिल्म अभिनेता हों या गैर-फिल्मी, वे अपनी राजनीतिक क्षमता के कारण नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी के नाम के कारण चुनाव जीते हैं। जया बच्चन ने कहा कि हो सकता है अभिनेता बनने और सफलता मिलने और लोगों का दिल जीतने के बाद, आप उनके लिए कुछ करना चाहते हों। अगर आज कोई राजनीतिक नेता चुनाव लड़ता है तो आपको देखने चार आदमी भी नहीं आएंगे। यह कहने के लिए मुझे माफ करें।

सपा सांसद ने कहा कि अगर आप अभिनेता हैं तो दर्शक देखने आएंगे। भले ही वे वोट दें या नहीं, लेकिन आपसे मिलने जरूर आएंगे। राजनीति में लोग चाहते हैं कि भीड़ आए और उनकी बात सुने, लेकिन पहले उन्हें आपसे मिलना होगा। तभी वे आपकी बात सुन सकते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या नेता कभी अभिनेताओं की लोकप्रियता की बराबरी कर सकते हैं तो जया ने कहा कि नहीं। जब तक आप नरेंद्र मोदी नहीं हैं, कोई और नहीं।

ये भी पढ़ें: ‘बाकी सब माफ, ये नहीं…कब्र से भी खोदकर निकालेंगे’; पुलिस पर हमले को लेकर विधानसभा में फडणवीस

ईडी के डर से कौन से रचनात्मक काम करेंगे?
राजनीतिक दलों की आलोचना करने और महत्वपूर्ण मुद्दों पर मशहूर हस्तियों के बेबाक राय रखने को लेकर सवाल पर जया ने कहा कि यह कहना जितना आसान है, करना उतना ही मुश्किल है। भले ही आप सभी टैक्स समय से देते हों, सभी नियमों का पालन करते हों, लेकिन अगर ईडी आपके सिर पर खड़ी हो जाए तो आप कौन सा रचनात्मक काम करेंगे? आप चौबीसों घंटे बोलने से पहले सोचेंगे। 

उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा कोई डर नहीं है, मैं बिना किसी डर के बोलती हूं और मैं ऐसी ही हूं। लेकिन मैं जानती हूं कि यह एक ऐसी समस्या है जिसका सामना आज हर सेलिब्रिटी को लगातार करना पड़ रहा है। यह सिर्फ फिल्म कलाकारों की ही समस्या नहीं है, बल्कि सभी सेलिब्रिटी की समस्या है, चाहे वे खेल जगत से जुड़े हों या किसी और माध्यम से।

संसद में रोज आने पर लोग हैरानी जताते हैं
सपा सांसद ने कहा कि मेरे रोजाना संसद आने पर लोग हैरानी जताते हैं। वे कहते हैं, अरे आप आज भी आई हैं? आप रोज आती हैं? यह मुझे बहुत परेशान करता है। मैं यहां इसलिए नहीं आई हूं कि मैं एक फिल्म अभिनेत्री हूं। मैं यहां इसलिए हूं क्योंकि मैं सामाजिक तौर पर कुछ करना चाहती हूं। यदि मैं कुछ अच्छा करने में सक्षम हूं, तो यह अन्य लड़कियों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेगा।

टॉयलेट फिल्म नहीं देखूंगी
2017 में अक्षय कुमार-भूमि पेडनेकर अभिनीत ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ जैसी सरकारी अभियानों पर बनाई जा रही फिल्मों पर जया ने कहा कि मैं ऐसे शीर्षक वाली फिल्म नहीं देखूंगी। अभी आप नाम भी देखिए तो मैं ऐसी फिल्में खुद कभी न देखूंगी। टॉयलेट: एक प्रेम कथा, ये कोई नाम है? ये कोई शीर्षक है? आप लोगों में से कितने लोग इस तरह की शीर्षक वाली फिल्म देखने जाएंगे? यह तो फ्लॉप फिल्म है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here