पेट्रोल पंप उड़ाने चला ऑटो रिक्शा ड्राइवर, 2 सेकंड के भीतर हो गया खेल

अक्सर आपने देखा होगा कि पेट्रोल पंप पर बिना मतलब ही लोगों के बीच क्लेश शुरू हो जाता है. ये अक्सर या तो तेल के लिए होता है…या फिर पैसों को लेकर. कई बार ये लड़ाई इतनी तगड़ी होती है कि लोग एकदूसरे मारने- पीटने लगते हैं. इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जहां एक ऑटोवाला किसी बात को लेकर नाराज हो जाता है और पेट्रोल पंप को ही उड़ाने की कोशिश करने लगता है. हालांकि इसके बाद जो होता है उसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

क्लिप में दिखाई दे रहे ऑटो का नंबर KL13X1951 है. KL13 कोड केरल के कन्नूर जिले का RTO है, ऐसे में यह ऑटो संभावित रूप से कन्नूर में ही चलता होगा. इस वीडियो को देखने के बाद ये समझ आ रहा है कि एक ऑटो रिक्शा वाला गुस्से में अपनी ऑटो को पेट्रोल पंप की तरफ फटाफट मोड़ता है और वहां कुछ ऐसा करता है. जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. हालांकि अंत में जो ऑटोवाले के साथ होता है, उसे देखने के बाद यकीनन आपकी भी हंसी छूटने वाली है.

क्लिप में देखा जा सकता है कि जैसे ही ऑटो वाला अपनी गाड़ी में तेल भरवाकर निकलता उसकी किसी बात को लेकर बहस शुरू हो जाती है. अब अपना बदला लेने के लिए वो मशीन को तोड़ने के लिए निकल जाता है. जैसे ही वह मशीन को ध्वस्त करने के लिए ऑटो को ठोकता है, तो टक्कर से वह खुद ही नीचे गिर जाता है और इसी के साथ ये वीडियो यही खत्म हो जाता है.

इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसके साथ उन्होंने लिखा कि केरल में एक व्यक्ति ने ऑटो रिक्शा से एक पेट्रोल पंप को ध्वस्त करने का कोशिश की. एक यूजर ने लिखा कि लगता है इस ऑटो ड्राइवर ने अपने ऑटो को JCB समझ लिया है.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि लगता है भाई रियल लाइफ में GTA खेलने की कोशिश कर रहा है.’ एक अन्य ने लिखा कि लगता है इस ऑटो ड्राइवर ने बेवकूफी का अलग से कोर्स किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here