इस्राइल का गाजा में जमीनी अभियान जारी, हवाई हमले में 20 की मौत

इस्राइली सेना ने मध्य और दक्षिणी गाजा पट्टी में जमीनी अभियान फिर शुरू कर दिया है। स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अनुसार हवाई हमलों के दूसरे दिन 20 फलस्तीनियों के मारे जाने की खबर है।  इस बीच इस्राइल ने कहा कि वह जमीनी अभियान जारी रखेगा।

मंगलवार को भी हवाई हमले में 400 से अधिक फलस्तीनी मारे गए थे। यह संघर्ष की शुरुआत के बाद से अब तक का सबसे घातक दिन था। हमले से जनवरी से चला आ रहा युद्ध विराम काफी हद तक टूट गया है। सेना ने कहा कि उसने नेत्जारिम गलियारे के एक हिस्से पर पुनः कब्जा कर लिया है, जो उत्तरी गाजा को दक्षिणी से अलग करता है। यहां से सेना युद्ध विराम के तहत पीछे हटी थी। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि बुधवार को मध्य गाजा में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर इस्राइली हवाई हमले में एक विदेशी कर्मचारी की मौत हो गई व पांच घायल हो गए। हालांकि, इस्राइल ने कहा कि उसने हमास के ठिकाने पर हमला किया था।

दक्षिणपंथी नेता ग्वीर फिर नेतन्याहू से जुड़े
यरूशलम। गाजा पट्टी पर दोबारा शुरू हुए हमलों के बाद बुधवार को इस्राइली सरकार में दक्षिणपंथी नेता इतामार बेन-ग्वीर ने राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री के रूप में वापसी की है। ग्वीर ने हमास के साथ युद्धविराम का विरोध करने के लिए जनवरी में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का गठबंधन छोड़ा था। हमास की कैद में अभी इस्राइल के 59 बंधक बताए जा रहे हैं। दोबारा हमले शुरू होने से उनके परिजन डरे हुए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here