पंजाब के फरीदकोट में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद स्कार्पियो गाड़ी में सवार लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया गैंग से जुड़े दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से 32 बोर की पिस्टल व कारतूस बरामद किए हैं. बदमाशों की पहचान जैतो के अंबेडकर नगर निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ गगनी और लखविंदर सिंह उर्फ लक्खू के रूप में हुई है. पुलिस उनसे जानकरी इकट्ठा कर रही है.
जानकरी के अनुसार, कार सवार बदमाशों ने पुलिस को देख उनपर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश सुरेंद्र सिंह उर्फ गगनी के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है. पुलिस एनकाउंटर की खबर मिलते ही जिले के पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. फरीदकोट एसएसपी डॉक्टर प्रज्ञा जैन ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली.
बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को बदमाशों की सूचना मिली, जिसके आधार पर सीआईए स्टाफ जैतो की पुलिस पार्टी ने गांव चंदभान ड्रेन के पास नाकाबंदी की हुई थी. इसी दौरान बठिंडा की तरफ से काले रंग की एक स्कॉर्पियो गाड़ी आते दिखी. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया. गाड़ी में सवार लोगों ने रुकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी, जोकि बेरिकेड्स पर लगी. अचानक गाड़ी से हुई फायरिंग से पुलिस घबरा गई. उन्होंने जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों को काबू कर लिया.
मौके पर पहुंची एसएसपी
इस कार्रवाई के दौरान सूचना के बाद एसएसपी डॉ प्रज्ञा जैन समेत अन्य आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया.इस मामले में एसएसपी डॉ प्रज्ञा जैन ने बताया कि जिला पुलिस की तरफ से सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत असमाजिक तत्वों पर निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार दोनों आरोपियों में से सुरेंद्र सिंह उर्फ गगनी पर पहले भी आरंभ एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हैं और अपने से पूछताछ करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.