भाजपा राज में भी नौकरशाही हावी! स्पीकर ने दिल्ली के मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी

दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के बाद भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता की ओर मुख्य सचिव को पत्र के जरिए “चेतावनी संदेश” देने के बाद AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी को यह समझ आया है कि लोकतंत्र को कमजोर करने से देश और जनता का नुकसान ही होता है.

स्पीकर विजेंद्र गुप्ता के पत्र के साथ सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने लंबे पोस्ट में कहा, “10 सालों तक दिल्ली के अफसरों को यह सिखाया गया कि मंत्री और विधायकों की बात नहीं सुननी है. साथ ही विधायकों और मंत्रियों के फोन नहीं उठाना और उनकी चिट्ठी का जवाब तक नहीं देना.”

अब कर्तव्य सिखाया जा रहाः सौरभ भारद्वाज

उन्होंने आगे कहा, “बात-बात पर आम आदमी पार्टी को ज्ञान देने वाले आज खुद परेशान हो रहे हैं. अब बीजेपी की सरकार बनी तो उन्हें अफसरों की मनमानी समझ आ रही है. पहले यही बीजेपी इन्ही अफसरों की तरफदारी करती थी, अब उन्हें उनका कर्तव्य सिखाया जा रहा हैं.”

बीजेपी को नसीहत देते हुए दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “आज बीजेपी को यह बात समझ में आ गई है कि प्रजातंत्र को कमजोर करने से देश और जनता का सिर्फ नुकसान ही होता है.”

विजेंद्र गुप्ता ने मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी

इससे पहले दिल्ली विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कल बुधवार को राजधानी की नौकरशाही को लेकर चिंता जताई. उन्होंने “चेतावनी संदेश” के जरिए दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेंद्र को पत्र लिखकर बताया कि उनके अधीन आने वाले सरकारी विभागों के प्रमुखों को नव-निर्वाचित विधायकों के साथ किस तरह से पेश आना चाहिए.

इसे “एक गंभीर मामला” बताते हुए विजेंद्र गुप्ता ने ऐसे कई उदाहरणों का हवाला दिया, जहां दिल्ली सरकार के विभागों के शीर्ष पर बैठे वरिष्ठ नौकरशाह विधायकों के साथ बातचीत के लिए खुद को उपलब्ध नहीं करा रहे हैं.

स्पीकर गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा, “कुछ ऐसे मामले मेरे संज्ञान में लाए गए हैं, जहां विधायकों की ओर से पत्र, फोन कॉल या संदेशों के रूप में किए गए संवादों को संबंधित अधिकारी की ओर से स्वीकार नहीं किया गया है.” उन्होंने आगे कहा, “यह एक गंभीर मामला है. मैं आभारी रहूंगा यदि सभी प्रशासनिक सचिव, दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों के प्रमुख, दिल्ली पुलिस, डीडीए आदि को संवेदनशील बनाया जाए. इस संबंध में की गई कार्रवाई से मुझे जल्द से जल्द अवगत कराया जाए.”

नौकरशाही के साथ दिल्ली में मतभेद रहे

इससे पहले दिल्ली में नौकरशाही और सरकार के बीच तनातनी की स्थिति देखी गई है. राजधानी में पिछली आम आदमी पार्टी सरकार के साथ भी नौकरशाी मतभेद खुलकर सामने आए थे.

पिछले महीने दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतकर दिल्ली में AAP को सत्ता से बेदखल कर दिया. AAP लगातार 10 सालों से पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here