बिजनाैर में चालान के डर हेलमेट लगाकर कार चला रहा चिकित्सक का ड्राइवर

बिजनौर के धामपुर में यातायात पुलिस की नई कारगुजारी देखने को मिली है। जहां पुलिस ने बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने पर एक कार पर ही एक हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया। वाहन स्वामी को जब कार पर हेलमेट न पहनने की स्थिति में चालान का मैसेज आया तो वह हतप्रभ रह गया। हैरत की बात यह है कि जिस वक्त कार का चालान हुआ तो वह कार धामपुर के एक स्कूल में खड़ी थी। 

कार पर बिना हेलमेट पहनने का जुर्माना लगने के बाद कार चालक ने अब हेलमेट पहनकर कर कार चलाना शुरू कर दिया है। कार चालक जब हेलमेट पहने कार में बैठकर सड़क पर उतरा तो लोग यह नजारा देखकर दंग रह गए। 

मामला नगर के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.लोकेंद्र सिंह से जुड़ा है। डॉ. लोकेंद्र सिंह ने बताया कि बीते दिनों बिना हेलमेट पहने कार चलाने के कारण उनकी कार का ऑनलाइन चालान कर दिया गया। जब उन्हें ट्रैफिक पुलिस के द्वारा मोबाइल पर चालान का मैसेज मिला तो वह दंग रह गए।

ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए चिकित्सक के मैनेजर कार में हेलमेट लगाकर ही बाहर निकल रहे हैं। डॉ. लोकेंद्र सिंह ने बताया कि कार का चालान मंगलवार की दोपहर 1:06 बजे काटा गया था। जिस कार का चालान काटा गया वह कार पूरे दिन स्कूल परिसर में ही खड़ी थी। जिसकी सीसीटीवी टीवी फुटेज भी कैमरे में कैद है। 

आरोप है कि कार चालक ने जब ट्रैफिक पुलिस से संपर्क करने का प्रयास किया तो उल्टे उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। 

उधर कार स्वामी डॉ.लोकेंद्र सिंह ने ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई पर कोर्ट जाने की बात कही है। वही इस मामले में यातायात हेड कांस्टेबल सूर्य प्रताप सिंह का कहना है कि बाइक का चालान करते वक्त त्रुटिवश कार का चालान हो गया। जिसमें वह सुधार कर रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here