इंदौर: सड़क हादसों से दहला शहर, इंजीनियर समेत कई लोगों की मौत

कनाड़िया क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में निपानिया निवासी 30 वर्षीय सेकी पिता कुंवरसिंह की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। सेकी एक साफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर था और अपने दोस्त राहुल के साथ बाइक पर सवार होकर कनाड़िया ब्रिज से गुजर रहा था, जब किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि सेकी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। सेकी अविवाहित था और मूल रूप से छिंदवाड़ा का निवासी था।

ससुराल जा रहे युवक की हादसे में मौत
सुदामा नगर निवासी 25 वर्षीय कृष्णा पिता जगदीश की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने दोस्त मुकेश के साथ बाइक से जामली स्थित ससुराल में पत्नी को लेने जा रहा था, तभी बड़गोंदा क्षेत्र में एक अन्य बाइक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टक्कर मारने वाली बाइक की पहचान करने में जुटी है और मामले की जांच कर रही है।

इलाज के दौरान घायल की मौत, मजदूर गिरकर मरा
भगवान पिता जेलवा, जो लवकुश कॉलोनी मांगलिया का निवासी था, कुछ दिनों पहले बाइक से काम पर जा रहा था, जब किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद से उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन गंभीर चोटों के चलते उसकी मौत हो गई। इसी तरह, हरसोला निवासी 40 वर्षीय अनिल पिता घनश्याम की भी असामान्य परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह चलते-चलते अचानक गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

तालाब में मिला शव, युवती ने की आत्महत्या
देपालपुर पुलिस को सूचना मिली कि यशवंत सागर तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैर रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस आसपास के लापता लोगों की जानकारी जुटाकर शव की पहचान करने में जुटी है। वहीं, तिलक नगर क्षेत्र में 21 वर्षीय रुचिका पिता रामसिंह ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। रुचिका मूल रूप से खंडवा की रहने वाली थी और इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here