पूर्व मंत्री की बहू का कत्ल: पति, पत्नी और वो… की गुत्थी में उलझी पुलिस

बसपा शासनकाल में राज्यमंत्री रहे रतनलाल अहिरवार की बहू संगीता की हत्या बड़ी बेरहमी से उसके पति एवं प्रेमी ने कर दी। पहले उसे दोनों ने जमकर शराब पिलाई। इसके बाद उसके सिर को दीवार से मारकर लहूलुहान कर दिया। 

अचेत होने पर तकिये से गला घोंटकर हत्या कर दी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद यह बात सामने आई। पुलिस के पहुंचने पर प्रेमी संगीता के साथ बिस्तर पर पड़ा था जबकि पति पास में रखे सोफे पर बेसुध मिला। 

पुलिस दोनों को पकड़कर थाने लाई। संगीता के भाई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस अफसरों का कहना है कि हत्या की वजह अभी साफ नहीं हुई है। इसकी छानबीन कराई जा रही है। 

पूर्व राज्यमंत्री रतनलाल अहिरवार के भाई तुलसीराम का पुत्र रविंद्र अहिरवार अपनी पत्नी संगीता (36) एवं तीन बच्चों के साथ थाना कोतवाली के लक्ष्मी गेट बाहर मोहल्ले में रहता था। रविंद्र छोटा मोटा प्राइवेट काम करता है। 

दोस्तों के साथ शराब लेकर आया था रोहित
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम संगीता से मिलने रोहित वाल्मीकि नामक युवक अपने तीन दोस्तों के साथ शराब लेकर पहुंचा था। रोहित अक्सर संगीता से मिलने आता था। उस समय पति रविंद्र भी घर पर था। बेडरूम का दरवाजा बंद करके तीनों शराब पीने लगे। करीब एक घंटे तक तीनों ने शराब पी। 

कमरे में तीनों कर रहे थे विवाद
कुछ देर बाद अंदर से मारपीट एवं गालीगलौज की आवाज आने लगी। तीनों झगड़ा कर रहे थे। मारपीट की तेज आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस बुला ली। थोड़ी देर में पुलिस पहुंची। दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर घुसी। अंदर बिस्तर पर संगीता के साथ रोहित अचेत पड़ा था। 

अभी हत्या की वजह साफ नहीं
पति रविंद्र भी सोफे पर बेसुध था। कमरे से शराब की तीन बोतलों समेत कई वस्तुएं बरामद हुई। पुलिस रोहित एवं रविंद्र को कोतवाली लेकर पहुंची। दोनों से दिन भर पूछताछ होती रही। एसपी (सिटी) ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि अभी हत्या की वजह बहुत साफ नहीं हुई। शराब पीने के दौरान विवाद होने पर हत्या हुई। अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पत्नी और वो… की गुत्थी में उलझ गई पुलिस 
संगीता की हत्या का मोटिव तलाशने में पुलिस के पसीने छूट गए। पुलिस ने हत्या की वजह जानने के लिए आरोपी रोहित समेत संगीता के पति रविंद्र से घंटों पूछताछ की। रविंद्र के परिजन एवं पड़ोसियों से भी लंबी पूछताछ हुई। इसमें पुलिस को कई चौंकाने वाली बात मालूम चलीं लेकिन, हत्या से इनका सिरा नहीं जुड़ा। जिस दशा में संगीता का शव बरामद हुआ, पुलिस उसका भी जवाब नहीं तलाश सकी। 

पुलिस अफसरों का कहना है परिजन रोहित एवं संगीता के रिश्ते के बारे में जानते थे। इसके बाद भी कोई इसका विरोध नहीं करता था। रविंद्र के सामने खुलेआम वह संगीता से मिलता था। रविंद्र को भी इस पर एतराज नहीं था। अक्सर तीनों साथ में शराब पीते थे। फिर आखिर बृहस्पतिवार को शराब पीने के दौरान किस बात को लेकर तीनों में विवाद हुआ कि संगीता की हत्या हो गई। 

संगीता की बेटी ने पड़ोसियों से मांगी मदद 
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि विवाद के साथ तेज आवाज आ रही थी। कुछ देर बाद उनमें मारपीट होने लगी। संगीता की बेटी यह सुनकर नीचे आई लेकिन, किसी ने कमरा नहीं खोला। उसने दौड़कर पड़ोस में रहने वाली शंकुलता से मदद मांगी। 

पड़ोसियों ने फोन करके पुलिस को बुला लिया। पुलिस के दरवाजा तोड़ने पर संगीता के शव के साथ रोहित अचेत पड़ा था। सभी शराब के नशे में थे। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि शराब के नशे में होने की वजह से दोनों आरोपी अधिक कुछ बता नहीं सके हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here