जयपुर शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र के दर्जियों का मोहल्ला में दो बाइकों की टक्कर के बाद शनिवार दोपहर तनाव की स्थिति बन गई। टक्कर के बाद दोनों बाइक सवारों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो झगड़े में बदल गई। स्थिति तब और बिगड़ गई जब एक युवक तलवार लेकर मौके पर लौटा और उसे लहराने लगा।
राजधानी के कोतवाली थाना इलाके के दर्जियों का मोहल्ला में शनिवार दोपहर दो बाइकों की टक्कर के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। टक्कर के बाद दोनों बाइक सवारों में कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। इसी बीच एक युवक मौके से कुछ दूर गया और तलवार लेकर लौटा। युवक को तलवार लहराते देख मौके पर मौजूद लोग भड़क गए, जिससे माहौल और गरम हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक टकराने के बाद दोनों युवक बहस करने लगे। इसी दौरान एक युवक गली में अंदर गया और तलवार लेकर लौट आया। तलवार लहराने की घटना से मौके पर मौजूद लोग नाराज हो गए, जिससे भीड़ जुटने लगी। हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद युवक ने अपनी गलती मानी और माफी मांगी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं दी है। अगर कोई शिकायत दर्ज कराता है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसीपी कोतवाली अनूप सिंह ने कहा कि यह मामला महज बाइकों की भिड़ंत का था लेकिन तलवार लहराने से स्थिति बिगड़ गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।