आंधी का कहर: शाहजहांपुर में टिनशेड गिरने से महिला की मौत… पति घायल

शाहजहांपुर जिले में शनिवार को दोपहर अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया। जिले में धूलभरी आंधी चली। कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी भी हुई है। जलालाबाद क्षेत्र के गांव अमापुर अमेला में आंधी के दौरान मकान की टिनशेड गिरने से 38 वर्षीय महिला संगीता की मौत हो गई। इस दौरान पति नेतराम को भी चोट आई है। महिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

अमापुर अमेला गांव निवासी नेतराम और उसकी पत्नी संगीता शनिवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक बादल घिरने और आंधी चलने से घर के आंगन में फैली सरसों को बोरियों में भरने लगे। इसी दौरान उनके घर के पिछले हिस्से में पड़ा टिनशेड व उसके साथ ईंटें आंगन में गिर गईं। टिन और ईंटों की चपेट में संगीता आ गईं और सिर पर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ीं। इस दौरान टिन की चपेट में आकर नेतराम का पैर भी घायल हो गया। 

नेतराम ने बताया कि पत्नी को बाहर निकालकर उसने चारपाई पर लिटाया और तेज खून बहने के कारण सिर में कपड़ा बांध दिया। वह उसे इलाज के लिए जलालाबाद लाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। अचानक हुए इस हादसे से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उसके पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं। घटना की सूचना तहसील प्रशासन व पुलिस को दे दी गई है। 

बदायूं में बूंदाबांदी और ओले गिरे 
बदायूं जिले में धूलभरी आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई। कुछ इलाकों में ओले भी गिरे। म्याऊं क्षेत्र में एक ही दिन में दो बार आई आंधी ने किसानों को चिंता में डाल दिया। इस समय किसानों की गेहूं और सरसों की फसल कटने के लिए तैयार खड़ी है। किसानों को चिंता है कि यदि इस समय तेज बारिश हो गई तो गेहूं और सरसों की फसल को भारी नुकसान होगा। वहीं अचानक आई आंधी से कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई।

बरेली में शाम करीब चार बजे धूल भरी आंधी चली। जिले के कई इलाकों में बूंदाबांधी भी हुई है। मौसम के बिगड़े मिजाज को देख किसानों की चिंता बढ़ गई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here