मुजफ्फरनगर जनपद में बुढ़ाना क्षेत्र की गढ़ी सखावत पुलिस चौकी पर तैनात एसआई गोविंद चौधरी और सिपाही अनुज कुमार पर हमला किया गया। चौकी पर तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने पांच नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मामला शुक्रवार देर रात का है। पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान ट्रैक्टर और बाइक सवार लोगों के बीच बहस हो गई।
आरोप है कि इन लोगों ने नाम पूछने पर एसआई और सिपाही के साथ गाली-गलौज की। दोनों के साथ मारपीट की गई। दोनों जान बचाने के लिए कमरे में घुसे तो वहां भी भीड़ ने घुसकर दोनों को दौड़ा लिया।
कोतवाली से पुलिस पहुंची तो आरोपी भाग निकले। एसआई की ओर से गढ़ी सखावतपुर निवासी कल्लू, अरुण, प्रवीण, मोहित, शांतनु और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।