नागपुर हिंसा: सीएम फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित के बयान पर तकरार

नागपुर हिंसा को लेकर महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दंगाइयों से सख्ती से निपटने की बात कही. उन्होंने कहा कि हिंसा करने वाला किसी भी धर्म का हो उसे छोड़ा नहीं जाएगा जबकि सीएम के इस बयान से पहले राज्य के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार ने मुस्लिमों को न डराने की बात करते हुए कहा है कि भारत विविधता में एकता का प्रतीक है. अब इस पूरे मामले पर बीजेपी और एनडीए के नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

डिप्टी सीएम ने इफ्तार पार्टी में कहा कि हमें किसी भी विभाजनकारी ताकतों के जाल में नहीं फंसना है. हमने अभी होली मनाई है, गुड़ी पड़वा और ईद आने वाली है, ये सभी त्यौहार हमें एक साथ मिलकर मनाने हैं क्योंकि एकता ही हमारी असली ताकत है. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आपका भाई अजित पवार आपके साथ है. जो कोई भी हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को आंख दिखाएगा, अगर कोई भी दो गुटों में झगड़ा कराकर अमन-शांति को भंग करेगा और कानून को अपने हाथ में लेता है, चाहे वह कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा, उसे माफ नहीं किया जाएगा.

अजित पवार के बयान पर क्या बोले सीएम फडणवीस

नागपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम से जब अजित पवार के बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम ने क्या बयान दिया है मुझे नहीं पता नहीं, लेकिन वो किसी भी धर्म का हो जो समाज को तोड़ने का, हिंसा करने का काम करेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं. हिंसा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई संपत्तियों की कीमत दंगाइयों से वसूली जाएगी और भुगतान नहीं करने पर उनकी संपत्तियों को जब्त कर बेचा जाएगा.

नागपुर हिंसा में 104 दंगाइयों की पहचान

सीएम ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण करने के बाद अब तक 104 दंगाइयों की पहचान की गई है और कानून के अनुसार 12 नाबालिगों सहित 92 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मेरी सरकार तब तक चैन से नहीं बैठेगी, जब तक पुलिस पर हमला करने वाले तत्वों का पता नहीं चल जाता और उनसे सख्ती से निपटा नहीं जाता.

शिंदे गुट के नेता बोले- यह इंटरनल मामला

सीएम और डिप्टी सीएम के बयान पर मचे घमासान के बीच शिंदे गुट की शिवसेना के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े का बयान भी सामने आया. उन्होंने कहा कि इस तरह की बयान बाजी बीजेपी और एनसीपी का इंटरनल मामला है. हम मराठी मानुष की पार्टी है. हम मराठी मानुष के हित के लिए काम करते है. मराठी लोगों के हित और हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की सोच वाली पार्टी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here