स्मार्ट चैटबॉट ग्रोक एआई ने सोशल मीडिया पर इन दिनों भारतीय उपयोगकर्ताओं के बीच हलचल मचा दी है। यह चैटबॉट जो कि एक्स पर मौजूद है, अपमानजनक भाषा और अपशब्दों के साथ जवाब देने के उदाहरणों के कारण चर्चा में है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्रोक की अपरंपरागत भाषा और अपशब्दों ने भारत के डिजिटल क्षेत्र में तूफान मचा रखा है। इसी बीच ग्रोक के इस रवैये पर एक्स के मालिक एलन मस्क ने प्रतिक्रिया दी है।
अपमानजनक तरीके से बात करने पर मस्क की प्रतिक्रिया
मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस बारे में बताया गया था कि ग्रोक ने कैसे एक उपयोगकर्ता से अपमानजनक तरीके से बात की, जिसके बाद एक्स के मालिक एलन मस्क ने ‘हंसने’ वाले इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी। बता दें कि यह मामला तब शुरू हुआ जब एक उपयोगकर्ता ने ग्रोक से एक अपने मित्र के बारे में पूछा और जब उसे कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने अपशब्दों के साथ एक और संदेश पोस्ट किया। इसके बाद ग्रोक ने जवाब दिया, लेकिन हिंदी में कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल किया और कहा, “मैं बस मज़े कर रहा था और अपना शब्दों पर नियंत्रण खो बैठा।
अपशब्दों को लेकर मंत्रालय कर रहा जांच
हाल ही में, एक सरकारी सूत्रों ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के साथ ग्रोक चैटबॉट द्वारा हिंदी स्लैंग और अपशब्दों का उपयोग करने के मामलों पर चर्चा शुरू की है। सूत्र के मुताबिक, मंत्रालय एक्स के कामकाज को समझने और इस मामले का आकलन करने के लिए बातचीत कर रहा है। मंत्रालय ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया कंपनियों को सामग्री की जांच करने के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी है, और उन्हें इन दिशा-निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता है।
नेताओं तक को दे दी गाली
इन दिनों Grok AI इंटरनेट की दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रोक यूजर्स को उसी लहजे में जवाब दे रहा है जिस लहजे में उससे सवाल पूछे जा रहे हैं। चैटबॉट ने स्लैंग और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के भी परहेज नहीं की। यहां तक की इसने कई नेताओं को गालियां तक दे डालीं। ग्रोक की इसी हरकत के कारण बात इतनी ऊपर तक पहुंच गई कि आईटी मंत्रालय ने Grok AI को बनाने वाली कंपनी X (पहले Twitter) को जवाब तलब किया था। हालांकि, हमने इसकी वजह Grok AI से ही जानने की कोशिश की, कि आखिर अन्य AI चैटबॉट्स की तुलना में ग्रोक एआई इतनी तल्खी के जवाब क्यों दे रहा है?