ओडिशा के मयूरभंज जिले में रविवार को प्रदर्शनकारियों ने राज्य के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी के काफिले के एक वाहन पर पथराव कर दिया। प्रदर्शनकारी हाल के ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का आकलन करने के लिए अधिकारियों के मौके पर नहीं पहुंचने को लेकर नाराज थे। हमले में एक सिपाही घायल हो गया।
कैसे हुआ हमला?
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह घटना तब हुई जब मंत्री पुजारी को हेलिपैड तक छोड़ने के बाद उनका काफिला वापस लौट रहा था। तभी स्थानीय प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने काफिले के एक वाहन पर पत्थर फेंक दिए। पथराव में कार का विंडस्क्रीन क्षतिग्रस्त हो गया और पास में मौजूद कांस्टेबल घायल हो गया।
मंत्री ने की प्रभावित इलाकों की यात्रा
इससे पहले दिन में, मंत्री सुरेश पुजारी ने मयूरभंज जिले के बिसोई और बंगिरिपोसी ब्लॉकों में ओलावृष्टि प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने कहा, “मुझे शनिवार को वहां जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। इसलिए, मैंने रविवार को इन क्षेत्रों का दौरा किया।”
मंत्री ने आश्वासन दिया कि सोमवार तक प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही, जिनके घर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं, उन्हें राज्य सरकार की ओर से नए मकान उपलब्ध कराए जाएंगे।
बीजेपी नेता ने की हमले की निंदा
बीजेपी नेता संजाली मुरमु ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा, “कुछ लोगों ने इसे राजनीतिक लाभ लेने के उद्देश्य से किया है, जबकि जनता इस समय संकट से जूझ रही है।
बिजली गिरने से दो की मौत, कई घायल
शनिवार को गंजम और पुरी जिलों में बिजली गिरने से दो लोगों की जान चली गई। वहीं, मयूरभंज जिले में ओलावृष्टि की चपेट में आने से 67 लोग घायल हो गए। इनमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।