चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकी संगठन के चार आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। एनआईए के चार्जशीट में पाकिस्तान में मौजूद हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा और अमेरिका में रह रहे हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया का नाम शामिल है। ये दोनों इस हमले के मुख्य साजिशकर्ता थे
आरोपियों ने दिए थे हथियार, गोला-बारूद और पैसे
एनआईए के अनुसार, इन आतंकियों ने भारत में मौजूद अपने साथियों को हथियार, गोला-बारूद, पैसे और दूसरी सुविधाएं दीं ताकि वे चंडीगढ़ में हमला कर सकें। एनआईए इस मामले में आगे जांच कर रही है और हमले में शामिल बाकी लोगों की तलाश जारी है।
चंडीगढ़ ग्रेनेड हमला
10 सितंबर, 2024 को चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित कोठी नंबर-575 में हैंड ग्रेनेड बम ब्लास्ट के मामले में एनआईए की जांच टीम ने शुक्रवार को स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में बताया कि 10 सितंबर की शाम को करीब 6 बजे ऑटो में सवार दो अज्ञात बदमाशों ने 575 नंबर कोठी में हैंड ग्रेनेड बम फेंककर ब्लास्ट किया था। इस मामले में अब अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी।
पाकिस्तान में बने हैंड ग्रेनेड से हुआ था बम ब्लास्ट
एनआईए की जांच में इस कोठी में प्रयोग किया गया हैंड ग्रेनेड एचजी-84 पाकिस्तान का बना निकला। यह बम केवल पाकिस्तान और बांग्लादेश में ही बनते है। बता दें कि, आतंकी हरविंद्र सिंह रिंदा लंबे समय से पाकिस्तान में ही रह रहा है और उसने ही ये हैंड ग्रेनेड भेजा था। आर्गेस टाइप एचजी-84 ऑस्ट्रियाई मूल का एंटी-पर्सनल फ्रेगमेंटेशन हैंड ग्रेनेड है। इसे पाकिस्तान ऑर्डनेंस फैक्टरीज की तरफ से आर्गेस 84 पी2ए1 के तहत बनाया गया था।