रामपुर की टांडा कोतवाली में तैनात सिपाही ने खुद को मारी गोली, सरकारी आवास में वारदात

रामपुर की टांडा कोतवाली में तैनात सिपाही अंकित ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर खुद को गोली मार ली। अचानक हुई इस घटना से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। गोली की आवाज सुनते ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत उसके आवास पर पहुंचे।

गंभीर हालत में सिपाही को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अतुल कुमार श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी (सीओ) कीर्ति निधि आनंद मौके पर पहुंचे।

उन्होंने अस्पताल पहुंचकर सिपाही की हालत का जायजा लेते हुए पूरे मामले की जानकारी ली। सिपाही के खुद को गोली मारने की घटना के बाद पूरे थाने में अफरा-तफरी मच गई। साथी पुलिसकर्मियों का कहना है कि अंकित पिछले कुछ दिनों से तनाव में लग रहा था, लेकिन उसने किसी से कोई परेशानी साझा नहीं की थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सिपाही की व्यक्तिगत या ड्यूटी से जुड़ी किसी परेशानी के चलते यह कदम उठाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने सिपाही के परिजनों को सूचना दे दी है और वह अस्पताल के लिए रवाना हो चुके हैं। 

मुरादाबाद में भी सिपाही ने की थी आत्महत्या

टांडा में हुई इस घटना से पहले मुरादाबाद में भी यूपी-112 सेवा में तैनात सिपाही अमित कुमार ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने सुसाइड नोट में कई गंभीर आरोप लगाए थे। लगातार हो रही इन घटनाओं ने पुलिस विभाग में चिंता बढ़ा दी है। पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य और ड्यूटी के दबाव को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here