हरियाणा के पानीपत में अपराध लगातार बढ़ रहा है। पुलिस की तरफ से एक वारदात का खुलासा होने से पहले बदमाश दूसरी वारदात को अंजाम दे देते हैं।
इसी तरह तीन बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े मित्तल मेगा माल रोड पर बाइक सवार फैक्टरी कर्मियों से तीन लाख रुपये की लूट कर ली। थाना चांदनी बाग और सीआईए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वारदात सोमवार दोपहर बाद करीब तीन बजे की है।
मिली जानकारी के अनुसार रिसालू रोड के नीतेश और मासूम सेक्टर-25 रिसालू रोड स्थित स्वरूप फैक्टरी में काम करते हैं। नीतेश बिहार के गोपालगंज जिला के देवगढ़ दुगोली से है। वे दोनों फैक्टरी के तीन लाख रुपये बैग में लेकर केयू फाइनेंस बैंक में जमा कराने जा रहे थे। वे मोटरसाइकिल पर थाना चांदनी बाग से करीब 500 मीटर आगे मित्तल मेगा माल के पास ग्रीन पार्क के पहुंचे तो मोटरसाइकिल तीन बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया। बदमाशों ने उनके साथ हाथापाई कर रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। उन्होंने फैक्टरी मालिक को इसकी जानकारी दी। फैक्टरी मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना चांदनी बाग और सीआईए तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शहर की नाकाबंदी कर जांच शुरू की। वहीं थाना पुलिस ने दोनों कर्मियों के बयान दर्ज किए।
चांदनी बाग थाना प्रभारी संदीप का कहना है कि पुलिस को मित्तल मेगा माल के नजदीक फैक्टरी में काम करने वाले दो युवकों से पैसे छीनने की सूचना मिली थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।