डूंगरपुर केस: जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश हुए आजम खां

सपा नेता आजम खां से जुड़े डूंगरपुर मामले में गवाही के लिए संभल के इंस्पेक्टर रामवीर सिंह कोर्ट नहीं पहुंचे, जिस पर कोर्ट ने इस मामले उनके खिलाफ जमानतीय वारंट जारी कर दिया है। अब इस मामले की सुनवाई 27 मार्च को होगी। सुनवाई के दौरान सपा नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीतापुर जेल से जुड़े।

गंज थाने में डूंगरपुर बस्ती के लोगों ने वर्ष 2019 में सपा नेता आजम खां समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके साथ मारपीट की थी। साथ ही लूटपाट व डकैती का भी आरोप लगाया था। पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की।

इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रही है। सोमवार को इस मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान इस मामले के विवेचक व गवाह तत्कालीन गंज थाना प्रभारी व मौजूदा समय में संभल में सर्विलांस प्रभारी के पद पर तैनात इंस्पेक्टर रामवीर सिंह यादव को कोर्ट में पेश होना था लेकिन वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुए जिस पर कोर्ट ने इस मामले में उनके खिलाफ जमानतीय वारंट जारी कर दिया। अब इस मामले की सुनवाई 27 मार्च को होगी।

अब्दुल्ला के दो पैन कार्ड-पासपोर्ट मामले में नहीं हुई सुनवाई

सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड व पासपोर्ट मामले में सोमवार को सुनवाई नहीं हुई। सोमवार को इस मामले में रिकार्ड पहुंचना था, लेकिन रिकार्ड नहीं पहुंचा, जिसकी वजह से सुनवाई टल गई। अब इस मामले की सुनवाई सात अप्रैल को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here